पुलिस भी कभी कभी ऐसी चूक कर देती है की आम जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बन नही पाता ,ताज़ा मामला प्रयागराज के थरवई इलाके का है ।
जहां एक महिला को उसके ही गाँव के कुछ लोगो ने बहाने से गाड़ी में बुला कर ले गए थरवई इलाके के एक सुनसान जगह पर उसके साथ रेप किया ,थाने पर महिला की शिकायत नही सुनी गई तो उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई ,एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया , तो थाने ने नई परेशानी बता दी
दरसल फूल पुर भोगवारा गाँव की रहने वाली महिला कहि जा रही थी रास्ते मे उसके गांव के ही लोग मिले और छोड़ने के बहाने से ले जाकर थरवई इलाके में उसके साथ रेप किया.
महिला ने उस वक्त भी महिला ने थाने में शिकायत की थी लेकिन नही सुनी गई जब एसएसपी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया तो थरवई पुलिस ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया की घटना स्थल फाफामऊ थाने के अंडर आता है। महिला ने आज फिर एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई तो एसएसपी ने जाच करके FIR करने का आदेश दिया