दूरगामी दृष्टि, अन्त्योदय की भावना, लोककल्याण के प्रण एवं आर्थिक उन्नयन की प्रतिबद्धता के साथ प्रस्तुत बजट-2025 हेतु देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री आदरणीया निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक अभिनन्दन!
आज का बजट माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन-2047 विकसित भारत का ठोस प्रतिबिंब है। सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प को यथार्थ बनाने में बजट-2025 दिशा निर्धारक सिद्ध होगा!
बजट में प्रत्येक वर्ग और प्रत्येक सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं हैं! जो कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की मूल भावना के अनुरूप है!
प्रस्तुत बजट से औद्योगिक विकास के माध्यम से लक्षित आर्थिक उपलब्धियों को द्रुत गति से प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा! क्योंकि इसमें औद्योगिक विकास के आधार स्तम्भों इन्वेस्टमेंट, एक्सपोर्ट एवं मैन्युफैक्चरिंग को व्यापक बनाने एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने की योजनायें समाहित हैं!
देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मध्यम वर्ग को वार्षिक आय पर टैक्स स्लैब में दी गई राहत ऐतिहासिक है। इस कदम से भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के अभियान में मध्यम वर्ग का और अधिक उत्साहित योगदान एवं सहयोग प्राप्त होगा!
हर बार की तरह बजट-2025 में भी आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इण्डिया, स्वदेशी तकनीकि, स्टार्ट अप, लोकल फॉर वोकल एवं MSME जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को विशेष प्राथमिकता व प्रोत्साहन प्रदान किया गया है.