माफ़िया अतीक अहमद के नाम पर धमकी देने और रंगदारी मांगने का एक और मामला सामने आया है ये आरोप लूकर गंज में राहने वाले प्रदीप श्रीवास्तव ने लगाया है। उन्होंने कौशाम्बी के पिपरी थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर भी दी है ।
प्रदीप श्रीवास्तव का आरोप है कि असरावल में उनकी जमीन है जिसके बगल में विपक्षी ने भी ज़मीन ली है मेरी ज़मीन से वो लोग रास्ता निकालना चाहते है। विरोध करने पर लगातार अतीक के नाम की धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगते है और आज भी इन लोगो ने ज़मीन देखने गए मेरे और मेरे साथ के लोगो से मारपीट करके अतीक के नाम की धमकी दी और कहा की तुमको भी गुजरात मे अतीक के सामने ले जाना पड़ेगा.
प्रदीप के मुताबिक इस दौरान विपक्षी के लोग उसके लूकर गंज वाले घर पर भी गए और उनकी पत्नी से भी अभद्रता करके ज़मीन छोड़ने की धमकी दी हालांकि प्रदीप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही हुआ है पिपरी थाने की पुलिस का कहना है तहरीर में लगाए गए आरोपो की पुष्टि होने के बाद कार्यवाही की जायेगी।