प्रयागराज:भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, प्रयागराज का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व एवं माध्यम से शनिवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य से मिला।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने शहर की व्यापारिक, नागरिक एवं पर्यटन समस्याओं से संबंधित विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
व्यापार मंडल ने बताया कि प्रयागराज के प्रमुख बाजारों — चौक, घंटाघर, कटरा, सिविल लाइन्स, तेलियरगंज और सुलेमासराय में पार्किंग और अतिक्रमण की समस्या विकराल होती जा रही है। ठेले-फड़ सड़क पर दुकानें लगाकर जाम की स्थिति पैदा करते हैं। मंडल ने मांग की कि शहर में नियोजित पार्किंग व्यवस्था लागू की जाए तथा ठेले-फड़ वालों के लिए स्थायी डेडिकेटेड हॉकर्स जोन बनाया जाए। त्योहारों के समय चौक क्षेत्र में एंग्लो बंगाली कॉलेज परिसर को अस्थायी पार्किंग स्थल घोषित करने की भी अपील की गई।
ट्रैफिक जाम पर चिंता जताते हुए व्यापारियों ने कहा कि लोक सेवा आयोग चौराहा और मेडिकल कॉलेज चौराहा पर स्वीकृत फ्लाईओवरों का निर्माण तत्काल शुरू हो, DRM कार्यालय से लीडर रोड तक नया फ्लाईओवर बने और लुकरगंज का बंद फ्लाईओवर पुनर्निर्मित कर शीघ्र चालू किया जाए। त्योहारों पर भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी आवश्यक बताई गई।
पर्यटन पर चर्चा करते हुए प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कुंभ के बाद प्रयागराज की कई नियमित उड़ानें बंद हो गईं। अब उपलब्ध उड़ानों के किराये भी अत्यधिक बढ़ गए हैं, जिससे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भारी असुविधा हो रही है। इस स्थिति का असर होटल, रेस्टोरेंट, परिवहन और स्थानीय व्यापार पर पड़ रहा है। मंडल ने मांग की कि प्रयागराज की नियमित हवाई सेवाएं तत्काल बहाल हों, किराये सामान्य स्तर पर लाए जाएं और पर्यटन विभाग द्वारा ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार कराया जाए।
ज्ञापन में कहा गया कि इन समस्याओं के समाधान से व्यापारियों और नागरिकों को राहत मिलेगी तथा प्रयागराज की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान और मजबूत होगी।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे: योगेश गोयल (महानगर अध्यक्ष), नवीन अग्रवाल (वरिष्ठ महामंत्री), राजकुमार केसरीवानी (जिला अध्यक्ष), अभिषेक केसरीवानी (महामंत्री), पियूष पांडेय (महामंत्री), रोशनी अग्रवाल (महिला जिला अध्यक्ष), पूनम मिश्रा (महिला महानगर अध्यक्ष), अधिवक्ता मनोज गोस्वामी, हर्ष जैन, नवीन सिंह, विकास वैश्य, शामिळ थे