प्रयागराज: भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज की एक बैठक महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमे महानगर अध्यक्ष जी ने कहा की त्यहारो का समय आ गया इस समय सिविल लाइंस एरिया में पब्लिक मार्केट में आए तो उनकी गाड़ियां पार्किंग की वजह से उठ जाती है वो न उठे जिसकी वजह से कस्टमर मार्केट में आने से डरता है और ऑनलाइन की तरफ भागता है।
चौक में तो पार्किंग की कही भी व्यवस्था नहीं है अगर जीरो रोड बस स्टैंड को जिस तरह कुंभ मेले में नैनी एरिया में स्थांतरित किया जाता है उसी तर्ज पर दीपावली तक अस्थाई रूप से स्थान्तरित कर दिया जाय साथ ही भविष्य में शासन का उसको नैनी में स्तथांतरित करने का प्रस्ताव भी है।
इससे अनुमान भी लग जायेगा की उससे शासन को कितनी सफलता मिलेगी और बस स्टैंड को चौक एरिया की पार्किंग करने से जाम से भी निजात मिल जाएगी साथ ही चौक में और भी कही वैकल्पिक व्यवस्था प्रशासन करता है तो कस्टमर भी त्यौहार के लिए मार्केट में भी आ पाएंगे।
वरिष्ट महामंत्री नवीन अग्रवाल ने कहा की हमें किसी भी हालत में ऑनलाइन की मार्केट खत्म करवानी है और कस्टमर को बाजार में लाने की कोशिश करना है इसके लिए हम पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से निवेदन करते हैं कृपया त्यवाहरो के समय में मार्केट से गाड़ियां ना उठाई जाए और न ही चालान किया जाए।
व्यापारी वर्ग विगत कई वर्षों से महामारी वा मंदी की मार झेल रहा है इस समय त्यौहार पर व्यापार की बहुत उम्मीद लगाए बैठे हैं और हम लोगों को भी पूरी कोशिश करनी है पब्लिक ऑनलाइन की तरफ ना जाए।
बैठक में व महामंत्री संदीप अग्रवाल अभिषेक केसरवानी पीयूष पांडे आयुष गुप्ता रमन जय हिन्द रोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।