त्यौहार के सीज़न मैं जाम और चालान की समस्या को लेकर व्यापारियों ने एस पी ट्रैफिक को दिया ज्ञापन, मिला आश्वासन के त्यौहारों के दिन नहीं होगा चलान l
आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल महानगर के अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी के नेत्रत्व में एस पी ट्रैफिक श्री सीता राम जी से मुलाक़ात कर के उन्हें ग्यापन दे कर के अनुरोध किया के आने वाले त्यौहार के समय शहर के बड़े व्यापारी बाजार चौक कटरा सिविल लाइंस आदि को जाम मुक्त किया जाए और आने वाले दिनों में खास तौर पर त्यौहार के दीनो में किसी भी तरह का चलान ना किया जाए, एवं उनसे अनुरोध किया कि ऑनलाइन के कारण से वैसे ही व्यापार ठप पड़ा है और अगर इस तरह से चालान बंद नहीं हुआ तो आने वाले समय पर व्यापार की स्थिति और खराब होगी क्योंकि इस से ग्राहक के मन में रोश उत्पन होता है और वो छेत्र के मार्केट में जाने से संकोच करते है, जिसपर एस पी ट्रैफिक ने अश्वासन दिया की त्यौहार वाले दिन में व्यापारी छेत्र और बाज़ारों को चालान मुक्त रखा जाएगा ,और साथ में उनहोने शहर में चल रहे ई रिक्शा का रूट निर्धारित करने का आश्वासन दिया जिसे ई रिक्शा से लगने वाले जाम को नियंत्रित किया जा सके, वरिष्ठ महामन्त्री श्री नवीन अग्रवाल एवं महामन्त्री श्री अभिषेक केसरवानी जी ने साथ ही अनुरोध किया के शहर के पार्क जैसे कि खुसरूबाग में लोग जब सुबह टहलने जाते हैं तो उनकी गाड़ियों को पुलिस द्वार उठाकर ले जाया जाता है जिसकी वजह से लोग अब सुबह पार्कों में टहलना बंद कर रहे हैं जिसे रोका जाए जिसपर अनहोने अश्वासन दिया की सुबह 10 बजे तक किसी भी पार्क के पास से गाड़ी नहीं उठाई जाएगी, साथ ही युवा अध्यक्ष आयुष गुप्ता ने अनुरोध किया की शहर में चौक और कटरा जैसे बाजार में जल्दी ही पार्किंग की व्यवस्था सुनिशचित की जाए क्योंकि इन बजारो में पार्किंग व्यवस्था ना होने की वजह से लोग इधर उधर गाड़ी खडी करते हैं जिसकी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और इनके गाड़ियों का भी चालान होता है प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ महामन्त्री श्री नवीन अग्रवाल, महामन्त्री श्री अभिषेक केसरवानी, वरिष्ठउपाध्यक्ष पियूष पांडे, रानू अग्रवाल, विकाश वैश्य अंकित सरनआदि सम्मलित हुए l