प्रयागराज के न्यूज़ 24 संवाददाता पंकज चौधरी का की बंद कार से चोर ने बैग चोरी कर लिया । घटना की पूरी चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।
टीवी पत्रकार पंकज चौधरी ने खुद ही सीसीटीवी के आधार पर अपनी तफ़्तीश शुरू की और 17 जगहो के सीसीटीवी कैमरे को देखते हुवे चोर की दूसरे दिन चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा और सिविल लाइंस पुलिस को सौप दिया ।
पत्रकार पंकज के बैग में न्यूज़ 24 की माइक आईडी, पर्स जिसमे 7500 रुपए , पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त प्रेस कार्ड, 2 एटीएम समेत जरूरी कागजात थे ।
पकड़ा गया चोर का नाम प्रवीण राज श्रीवास्तव है और ये छत्तीसगढ़ के बस्तर जनपद के रहने वाला है, इसके अन्य साथी भी चोरी किया करते है पुलिस की पूछ ताछ में इसने कई वारदातों को कबूला और पंकज का बैग कार से चुराने की बात भी कबूल की। पुलिस ने कई गंभीर धाराओ में आरोपी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
हालांकि इस मामले में पत्रकार की सूजभूज से 24 घण्टे में एक चोर को पकड़ा गया ये घटना प्रयागराज सिविल लाइन्स पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा करती है क्योंकि पॉश इलाके में खुलेआम कार से बैग उड़ा लिया गया और चोर पुलिस के हाथ भी नही लगा । हालांकि स्थानीय पत्रकारों ने पंकज चौधरी की कार्यप्रणाली और सूज बुझ की तारीफे कर रहे है पूर्व एसएसपी अजय कुमार पांडे और एस पी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने भी पंकज की सराहना की ।