प्रयागराज हिंसा मामले में पेस इमाम अली अहमद सहित सत्ताइस लोगों की और हुई गिरफ्तारी।

Share this news

प्रयागराज थाना खुल्दाबाद एवं करेली संबंधित मामला

29 गंभीर एवं कठोरतम धाराएँ लगाते हुए मुक़दमा दर्ज हुआ था। 70 उपद्रवी नामज़द थे। 5000 अज्ञात थे। 24 घण्टे के भीतर कुल 68 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया था।

उपरोक्त को मिलाकर अब तक कुल 91 उपद्रवियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा चुकी है / जारी है।

अब तक की तफ़तीश में मास्टर माइण्ड के रूप में उभरे मोहम्मद जावेद उर्फ़ जावेद पम्प के अवैध तीन मंज़िला क़रीब 5 करोड़ से अधिक क़ीमत के मकान को नियमानुसार पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।

अवैध निर्मित मकान की सर्चिंग के दौरान 02 अवैध असलाह, कई कारतूस, 01 बड़ा बाँका (चाकू) और एक काग़ज़ मिला है जिस पर माननीय न्यायालय के खिलाफ़ तल्ख़ी भरी आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी हुई हैं। इस पर नियमानुसार अलग से सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

क़ानून को हाथ में लेने वाले, मनमानी करने वाले, पुलिस प्रशासन पर पथराव करने वाले, पब्लिक प्रॉपर्टी का नुक़सान करने वाले, ख़ुराफ़ाती तत्वों तथा साज़िश रचने वाले लोगों को किसी भी सूरत में क़तई बख़्शा नहीं जाएगा
अजय कुमार एस एस पी प्रयागराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!