प्रयागराज से दो अपराधी हुए तड़ीपार,पुलिस कमिश्नर का अपराधियों के खिलाफ बड़ा ACTION

Share this news

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार नें अपराधी और गैंगस्टर पर Action तेज़ कर दिया हैं कमिश्नरेट कोर्ट नें दो अपराधियों को 6 महीने के लिए जिला बदर किया हैं.

कमिश्नरेट कोर्ट नें होलागढ़ के पंकज मिश्रा पर जिला बदर की कार्यवाही की हैं उसके खिलाफ मारपीट रंगदारी,गौ वध,नशीले पदार्थो क़ी तस्करी सहित अवैध असलहे रखने के मुकदमे दर्ज हैं.

इसी तरह नैनी के अपराधी राजकुमार सोनकर क़ो भी 6 महीने के लिए शहर से जिला बदर किया गया हैं इसके ऊपर भी मारपीट, धमकी, कूट रचित दस्तावेज बनाने और विस्फोटक पदार्थ रखने के मुकदमे दर्ज हैं, दोनों आरोपियों क़ो कमिशनरेट कोर्ट मे अपना पक्ष रखने के लिए एक दो नही बल्कि 20, बार से ज़्यादा मौके दिये गए लेकिन इन दोनों क़ी तरफ से कोई पक्ष नही रखा गया जिस पर कमिश्नर जोगेंद्र कुमार क़ी कोर्ट नें दोनों क़ो 6 महीने के लिए जिला बदर करने क़ी कार्यवाही क़ी.

पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार नें अपराधियों के खिलाफ चुन चुन कर कार्यवाही क़ी हैं उनके आदेश पर एक दर्जन से ज़्यादा अपराधियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया और अब तक कुल 18 अपराधियों क़ो शहर क़ी सीमा से बाहर फेका गया गया .. CP जोगेन्दर कुमार नें बताया सभी थानो क़ो अपराधियों और अराजक तत्वों क़ी समीक्षा करके कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया हैं और चेन स्नेचर्स का डेटा बेस तैयार करके उन पर क्या कार्यवाही हुई जेल मे हैं यह बाहर हैं इसका भी सत्यापन करने क़ो कहा गया हैं

Translate »
error: Content is protected !!