हरियाणा के गोरिया गाँव की दो प्रतिभाएं देश मे कर रहीं गाँव का नाम रोशन.
पेरिस ओलंपिक्स में मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है. 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले एथेंस ओलंपिक 2004 में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंची थीं. मनु के अलावा भारत की दूसरी शूटर रिदिमा सांगवान 15वें नंबर पर रहीं...
मनु भाकर हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गाँव की है और इसी गाँव के आईपीएस दीपक भूकर भी है आईपीएस दीपक भूकर वर्तमान में प्रयागराज के DCP सिटी के पद पर तैनात है अपने 1 साल के कार्यकाल में दीपक भूकर ने प्रयागराज से अपराध और अपराधियों पर काफी हद तक लगाम लगा दिया है प्रयागराज से पहले दीपक भूकर SP हापुड़ भी रह चुके है हापुड़ में भी दीपक भूकर ने अपराधियो की नाक में दम कर रखा था। कानपुर और मुरादाबाद में अपने कार्यकाल में कई बड़े बड़े अपराधों का खुलासा उन्होंने किया था ,जो आज तक चर्चा में बना रहता है कानपुर में तो IPS दीपक भूकर ने खुद की जांच करके करोड़ो रूपये मैच में सट्टा लगाने के दौरान पकड़ा था जिसकी रिकवरी आज तक लोग याद करते है वर्तमान में प्रयागराज में उनका कार्यकाल काफी अच्छा है । सरल और सौम्य व्यक्तित्व के धनी दीपक भूकर ने काफी लोगो को न्याय दिलाया और गरीबो की व्यक्तिगत रूप से भी मदद करते की है, दीपक भूकर आईपीएस बनने से पहले दूसरी सरकारी सेवाओं में भी थे जिसका अनुभव उन्हें पुलिस अफसर रहते हुए भी मिलता है। गोरिया गाँव के लोग आज भी दीपक और मनु की बचपन की बातें बता कर उन्हें याद करते है। गोरिया गाँव भले ही छोटा गाँव हो लेकिन इस गांव की दोनों प्रतिभाएं इस वक्त देश का गौरव बनी है।