परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 8753 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 10वीं और 12वीं के 58 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 242 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 936 को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
हाईस्कूल की परीक्षा 12 और इंटर की परीक्षा 14 कार्य दिवसों में पूरी होगी।1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिलों में 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात कर 521 सचल दल का गठन किया गया है।
75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। नकल रोकने के लिए प्रदेश में 1.43 लाख परीक्षा कक्षों में 3 लाख वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही डीवीआर राउटर डिवाइस एवं हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था की गई है।
परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए लखनऊ में सभी प्रकार की तकनीकी सुविधाओं से युक्त कंट्रोल रूम व मॉनीटरिंग सेंटर की स्थापना की गई है।परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। उत्तर पुस्तिकाओं पर क्यूआर कोड एवं बोर्ड का लोगो भी मुद्रित किया गया है।