वाराणसी के सीओ अमरेश बघेल गिरफ्तार, रेप केस में बसपा सांसद अतुल राय की मदद करने का आरोप

Share this news

रेप केस में बसपा सांसद अतुल राय की मदद करने के आरोप में वाराणसी के सीओ अमरेश बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अमरेश बघेल को बाराबंकी के हैदरगढ़ के बारा टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया. क्राइम ब्रांच की टीम बघेल को पूछताछ के लिए वाराणसी ले गई है.

अमरेश बघेल पर आरोप है कि उन्होंने अतुल राय की रेप केस में मदद की. बघेल बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म मामले की जांच कर रहे थे. उन्होंने इस केस में जांच कर राय के खिलाफ मामला खत्म कर दिया था.

राय पर 2018 में लगे थे रेप के आरोप

एफआईआर के मुताबिक, अतुल राय पर आरोप है कि उन्होंने सात मार्च 2018 को अपनी पत्नी से मिलाने के बहाने फ्लैट में बुलाकर पीड़िता से रेप किया था. यही नहीं पीड़िता का वीडियो भी बना लिया था और आरोप यह भी है कि वीडियो को वायरल कर देने की धमकी भी दी गई थी.

घोसी से सांसद हैं अतुल राय

अतुल राय घोसी से बसपा के सांसद हैं. 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले राय पर ये आरोप लगे थे. अतुल राय को जेल जाना पड़ा. लेकिन वे चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच गए और सांसद बन गए. हालांकि अतुल राय को जमानत नहीं मिली और वे अभी तक नैनी जेल में बंद हैं.

पीड़िता ने किया आत्मदाह

उधर, अगस्त में सुप्रीम कोर्ट के सामने पीड़िता और उसके दोस्त ने खुद को आग लगा ली थी. इसके बाद इलाज के दौरान दोस्त और पीड़िता की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!