प्रयागराज: भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक होटल यश पदम में महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम निवार्तमान उत्तर प्रदेश व्यापरी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रवि कांत गर्ग जी के सन्देश को व्यापारियों भाइयो को बताया।
केंद्र एवम राज्य सरकार इस समय व्यपारियों के साथ हैँ सरकार ने व्यापारी पेंशन योजना व्यापारी दुर्घटना बीमा एवम व्यापारी जीवन बीमा आदि योजनाय व्यपारियों के लिए चल रही हैँ राज्य सरकार से दुर्घटना बीमा जो 10 लाख हैँ उसको 20 लाख करने के लिए बात चल रही हैँ साथ ही जी एस टी विभाग के अधिकारी आप को हर स्तर पर सहायता देंगे.
महानगर अध्यक्ष ने कहा की सरकार कुंभ की तयारी के लिए प्रयागराज के लिए कई योजनाओ को ला रही हैँ हम लोगो ने पूर्व में भी लीडर रोड से सिविल लाइन्स के लिए पुल के
मांग रखी है।
चुकी शहर में ट्रैफिक काफ़ी ज्यादा हो गया हैँ चौक साइड में भी मल्टीलेवल पार्किंग की स्थायी व्यवस्था होने चाहिए साथ ही पर्यटन के विकास के लिए शहर के बाहरी एरिया जैसी श्रृंगवारपुरम झूसी उल्टा किला आदि का भी विकास होना चाहिए।
बैठक में वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल ने भी प्रयागराज में एक संगम कारीडोर के स्थापना के लिए प्रशाशन से मांग की.
बैठक में यूवा अध्यक्ष आयुष गुप्ता राजीव अग्रवाल स्वप्लिन केसरवानी विनय जायसवाल अभिषेक सिंह विशाल केशरवानी आदि उपस्थित रहे.