टेलीविजन रेटिंग प्वॉयंट्स में कथित तौर पर धांधली करने के मामले में मुंबई पुलिस ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी को दूसरी चार्जशीट में अभियुक्त बनाया है.
मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट ने ये चार्जशीट मुंबई की एक अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष मंगलवार को दायर की.
रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ़ अर्नब गोस्वामी के वकील ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “अन्य लोगों के अलावा अर्नब गोस्वामी और एआरजी आउटलियर को चार्जशीट में अभियुक्त बनाया गया है.
कथित फेक टीआरपी स्कैम पिछले साल अक्टूबर में उस वक्त सामने आया जब रेटिंग एजेंसी ब्रोडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने हंसा रिसर्च ग्रुप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी के नंबरों के साथ छेड़खानी कर रहे हैं.
(भाषा इनपुट से)