उत्तर प्रदेश से लगे तीन राज्यों की सीमाएं सील, कड़ी निगरानी

Share this news

कोरोना संक्रमण की रफ़्तार को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार सख़्ती बरत रही है.

सरकार ने अंतरराज्यीय और ज़िलों से जुड़ी सीमाओं पर भी आवागमन को सख़्त कर दिया है. यूपी से लगी राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा की सीमाओं पर बिना आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के किसी को भी नहीं आने दिया जा रहा है.

आगरा से लगी मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमाओं पर सख़्ती से तमाम लोग फँसे हुए हैं और बॉर्डर से कई वाहनों को लौटाया जा रहा है.

हाइवे पर भी सिर्फ़ खाने-पीने और ज़रूरी सामान लेकर आ रहे मालवाहक ट्रकों और सेना के वाहनों की आवाजाही ही है.
आगरा ज़िले में भरतपुर और धौलपुर ज़िलों की सीमाओं पर वाहनों को रोककर जाँच की जा रही है. चेक पोस्ट पर स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम भी है जो आने-जाने वाले लोगों की जाँच कर रही है. मध्य प्रदेश सीमा पर भी पुलिस ने सख़्ती बढ़ा दी है.

राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक़ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड से आने वाले वाहनों के उत्तर प्रदेश में आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश जारी किये गए हैं. यूपी रोडवेज़ की अन्तरराज्यीय बस सेवाएं पहले ही बंद की जा चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!