उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज, राजनैतिक पेंशन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री व प्रयागराज के शहर दक्षिणी विधान सभा क्षेत्र से विधायक श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ शनिवार को आजादी के अमृत उत्सव स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और ध्वजारोहण किया।
मंत्री नन्दी ने ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में धवाजरोहण कर विधि विधान पूर्वक भारत माता की पूजा की। इस अवसर पर ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विक्रम विक्रम सिंह परिहार के साथ ही संघ के पदाधिकारी एवं आचार्य गण शामिल हुए। मंत्री नन्दी ने ओद्योगिक थाना क्षेत्र में स्थित इकावो एग्रो लिमिटेड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए। इलाहाबाद गेस्ट हाउस एसोसिएशन एवम करेली व्यापार मंडल द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होते हुए बच्चो को सम्मानित किया।
मंत्री ‘नंदी’ ने कहा कि इस अवसर पर हम सब लोग मिलकर देश की एकता, अखण्डता को और सुदृढ़ बनाने का संकल्प लें।
नन्दी ने कहा की पूरा देश आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन व कुशल नेतृत्व में आजादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मना रहा है आइये हम सब मिलकर इस अमृत महोत्सव में प्रतिभाग करें।।।