कोरोना की वापसी-महाराष्ट्र में 31 मार्च तक के लिए गाइडलाइन जारी.

Share this news

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 15,051 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 48 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,30,547 है. वहीं. सोमवार को 10,671 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से बाहर आए हैं. राज्य में रिकवरी दर 92.07 प्रतिशत है. राज्य में अबतक 23,29,464 कोरोना के मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोन से मृत्यु दर 2.27 प्रतिशत हो गई है. राज्य में 6,23,121 लोग होम क्वारंटीन हैं जबकि 6,114 लोग इंस्टीट्यूशन क्वारंटीन में हैं. राज्य में संक्रमण दर 13.23 प्रतिशत है.

दिल्ली में कैसे हैं कोरोना से हालात

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की बात करें तो यहां थोड़ी राहत भरी खबर है. चार दिन बाद राज्य में कोरोना के रोजाना के आंकड़ें 400 के नीचे आए हैं. हालांकि यहां सक्रिय मामलों की संख्या अब भी 2300 के पार हैं. यह संख्या इस 19 जनवरी के बाद सबसे बड़ी है. 19 जनवरी को राज्य में 2334 सक्रिय मामले थे. राज्य में होम आइसोलेशन में 1342 मरीज हैं. यह संख्या 14 जनवरी के बाद सबसे बड़ी है. 13 जनवरी को होम आइसोलेशन में 1345 मरीज थे. राजधानी में सक्रिय मरीजों की दर 0.36 फीसदी हो गई है. वहीं यहां संक्रमण दर 0.59 फीसदी है. जबकि रिकवरी दर 97.94 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से तीन मौतें हुई हैं और 368 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में मौत का कुल आंकड़ा 10,944 हो गया है. जबकि राज्य में कोरोना के कुल केस 6,44,064 हो गए हैं.

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए मामलों की संख्या 306 है जिसके बाद ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 6,30,799 हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 62,272 कोरोना टेस्ट हुए हैं. जिससे टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,33,58,365 हो गया है. जिसमें RTPCR टेस्ट की संख्या 44,526 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 17,746 है. राज्य में कोरोना डेथ रेट 1.7 फीसदी है. जबकि कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 548 है.
गुजरात में कोरोना के चलते बढ़ी सख्ती

गुजरात में कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यहां 890 नए मामले सामने आए हैं. 594 लोगों कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि एक की मौत हो गई है. सूरत में 240, अहमदाबाद में 205, राजकोट में 79 और वडोदरा में 76 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4717 हो गई है. 4661 लोगों की हालत स्थिर है जबकि 56 लोग वेंटिलेटर पर हैं. 15 मार्च में 107323 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.

अहमदाबाद में कोरोना के चलते सख्ती बढ़ा दी गई है. यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 के तीन मुकाबलों को बिना दर्शकों के कराने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा यहां 8 इलाकों में रात को 10 बजे तक पान की दुकान, मॉल, शोरूम , खाने-पीने की दुकान, रेस्टोरन्ट, क्लब हाउस बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.

एमपी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

मध्यप्रदेश में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में 797 नए मामले सामने आए हैं. साल 2021 में यह पहली बार है जब मामलों की संख्या इतनी ज्यादा है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन की मौत भी हुई है. एमपी में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2,69,391 हो गए हैं. पाजिटिविटी रेट भी इस साल पहली बार बढ़कर 5.4% हो गया है. यहां इंदौर में सबसे ज्यादा 259 नए कोरोना केस सामने आए हैं जबकि भोपाल में कोरोना के 199 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते राजधानी भोपाल में कलेक्टर ने धारा 144 के तहत नई गाइडलाइन जारी की हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!