आज बहादुरगंज मे मस्जिद के बाहर नमाजी इकट्ठा होकर हाथों में तख्ती लिए जिला अधिकारी से ईदगाह खोले जाने की मांग किया। कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला की अगुवाई में बहादुरगंज के साबुनगढ़ मस्जिद के बाहर एकत्रित हुए नमाज़ियों ने बकरा ईद की नमाज़ के लिए ईद गाह खोले जाने की मांग की.
इरशाद उल्ला ने कहा मंदिर मस्जिद गिरजाघर गुरुद्वारा खोल दिए गए ईदगाह को भी नमाज पढ़ने के लिए खोल दिए जाएं ईदगाह में नमाज साल में एक बार होती है 10 मिनट के लिए नमाजी एकत्रित होते हैं नमाज पढ़ के अपने अपने घरों को चले जाते हैं।
अब हालात भी करीब-करीब ठीक है नगर निगम ने अभी तक ईदगाह साफ सफाई नहीं कराई जल्द से जल्द साफ सफाई कराई जाए