टेढ़ी मोड़ /कौशांबी हरियाणा से उड़ीसा जा रहे ट्रेलर गाड़ी कानपुर की तरफ से परचून का सामान लादकर भरवारी जा रहे ट्रक से कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ के पास टकरा गई है हादसे में दोनों ट्रकों के वाहनों के चालक हादसे के शिकार होने से बच गए हैं दो वाहनों के टक्कर लगने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई है सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया है आवागमन बाधित हो गया था हादसे के शिकार दोनों वाहनों को पुलिस ने सड़क के किनारे हटवा दिया है
जानकारी के मुताबिक ड्राइवर हसम ट्रेलर लेकर उड़ीसा से लुधियाना जा रहा था ट्रेलर गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के टेडीमोड मोड़ चौराहे के पास मेरे गाड़ी का अगला पहिया फटने के कारण सामने से आने वाली गाड़ी से भिड़ंत हो गयी कानपुर से परचून का सामान लेकर आने वाले ट्रक को राजू चला रहा था राजू भी हादसे में सुरक्षित बच गया है जिसमें दोनों ड्राइवर सुरक्षित है हादसे में किसी को चोट नहीं लगी..!!