अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.
कंगना ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में हिंसा का दावा करते हुए एक ट्वीट किया था जिसके बाद उनके इस ट्वीट को ट्विटर पर कई लोगों ने हिंसक और भड़काऊ बताया था. कई लोगों ने ट्विटर से कंगना का अकाउंट रद्द करने की माँग की थी.
हालाँकि अकाउंट क्यों सस्पेंड किया गया है इसे लेकर ट्विटर की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक जारी नहीं किया गया है.
ट्विटर पर कंगना के पेज पर लिखा है कि “ट्विटर ऐसे एकाउंटों को सस्पेंड कर देता है जो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करते हैं.
(भाषा इनपुट से)