कौशाम्बी नगर पंचायत करारी मैं अधिशासी अधिकारी ने मोहल्ला आजाद नगर वासियों की शिकायत पर लिया संज्ञान
मोहल्ला आजादनगर में पाइपलाइन फटने की वजह से पानी रोड पर बह रहा था जिसकी शिकायत सुनकर अधिशासी अधिकारी ने जगह का निरीक्षण कर टाउन एरिया करारी के कर्मचारियों को आदेश दिया कि जहां-जहां पाइप लाइन खराब है व बह रहा है उसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराएं।
टाउन एरिया के कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी अंजली मिश्रा के आदेश को सुनते ही अपने कार्य में जुट गए और जहां जहां खराब पाइपलाइन है उसको दुरुस्त किया।
अधिशासी अधिकारी कहा कि अगर आपकी की शिकायत कोई कर्मचारी नही सुनता तो जनता डायरेक्ट मुझसे शिकायत करें तुरंत शिकायत का निस्तारण किया जाएगा।