प्रयागराज सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित हाई पॉवर कमेटी की संस्तुति पर छोड़े गए सभी बंदी,
कोविड महामारी के मद्देनजर छोड़े गए 104 विचाराधीन व 15 दोष सिद्ध बंदी,
दोष सिद्ध बंदियों को 90 दिन की पैरोल पर गया छोड़ा,
विचाराधीन बंदियों को दी गयी 25 से 45 दिन के लिए अंतरिम जमानत,