मंत्री नंदी ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का एयरपोर्ट पर किया स्वागत
उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ मंत्री व शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज वाराणसी एयरपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
आज वाराणसी में आयोजित क्षेत्रीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, सांसदों एवं विधायकों की बैठक में असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत भाजपा के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जेपी नड्डा जी का मार्गदर्शन प्राप्त किया
माननीय अध्यक्ष जी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने और आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।