प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके में एक महिला ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली मृतक निकिता शर्मा की शादी 10 साल पहले राम भवन इलाके के जीतू से हुई थी आज निकिता की लाश कमरे में मिली और उसके सर पर गोली लगी थी घटना स्थल पर पहुचीं पुलिस ने बारीकी से जांच की लेकिन कोई सुसाइड नोट नही मिला ।
हालांकि निकिता ने देसी कट्टे से खुद को गोली मारी या उसकी हत्या की गई पुलिस इसका पता लगाने की कोशिस में लगी है। जांच में ये भी सामने आया कि निकिता की कोई संतान नही थी जिसकी वजह से घर मे कभी कभी झगड़ा भी होता था।
इसलिए पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। SP सिटी के मुताबिक निकिता का पति भी अपराधी किस्म का है और देसी कट्टा कहा से आया इसका भी पता लगाया जा रहा।