योगी सरकार में भयमुक्त वातावरण में व्यापार कर रहे व्यापारी गंगा पार के व्यापारियों ने मंत्री नन्दी का किया भव्य स्वागत.

Share this news

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता ने आज गंगापार के छोटे व बड़े सभी बाजारों का भ्रमण किया। व्यापारियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी।
मंत्री नन्दी ने सहसो, बाबूगंज, फूलपुर, प्रतापपुर, उग्रसेनपुर आदि बाजारों का भ्रमण किया और जंघई में व्यापारी विवेक जायसवाल के आवास पर प्रवास किया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गंगा पार के जिला महामंत्री राजेंद्र केसरवानी के आवास पर शनिवार को जिला अध्यक्ष आशीष केसरवानी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा आज व्यापारी निर्भीक होकर अपना बिजनेस कर रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबका साथ सबका विकास का जो नारा दिया वह आज साकार हो रहा है पहले की सरकारे जाति के आधार पर लोगों को नौकरी देती थी अन्य जाति के लोगों को नौकरी देने के लिए उनका रेट बढ़ जाता था लेकिन आज मोदी और योगी सरकार मैं योग्यता के आधार पर सबको नौकरी मिल रही पहले गुंडे बदमाश व्यापारियों का उत्पीड़न करते थे यही कारण है मैं हमेशा व्यापारियों के बीच आता जाता रहता हूं जिसका पूरा फायदा व्यापारियों को मिलता है और गुंडे बदमाश डरने लगे हैं कहते है इनको मत छेड़ो नहीं तो अभी नंदी का फोन आ जाएगा प्रदेश की योगी सरकार ने जिस तरह गुंडों और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है उसका नतीजा है आज पूरा प्रदेश भय मुक्त है और पूरे प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक चंद्रेश केसरवानी, पूर्णमासी गुप्ता, राजेंद्र केसरवानी, नीरज जायसवाल, रामजी केसरवानी, कुंवर जी, राय साहब, अनिल केसरवानी, भोला नाथ, रमेश, पन्ना लाल,उमाशंकर, पंकज, विकास चंद्र, ललित, विजय, लालचंद्र, सुरेंद्र, डब्लू जायसवाल, डॉ विक्रम सिंह पटेल संजय सिंह कमलेश केशरवानी अजय केसरवानी विष्णु केसरवानी दिलीप केसरवानी प्रमोद गुप्ता अक्षय केसरवानी शिवलाल केसरवानी श्याम बाबू गुप्ता राजेश केसरवानी ज्योति चौरसिया अमन केसरवानी अभिषेक केसरवानी विजय केसरवानी हर्ष केसरवानी ऋषभ केसरवानी सिद्धांत केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!