आज सिविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा सिविल लाइन्स में सर्विस लेन में छोटी – छोटी जगहों पर पार्किंग के लिए जो टेंडर पास किया गया है उसे रद्द कराने के लिए प्रयागराज शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई को ज्ञापन सौपा गया।
सिविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने कहा की नगर निगम ने सिविल लाइन्स में स्थायी पार्किंग होने के बावजूद एम0 जी० मार्ग व अन्य मार्गो पर वाहन पार्किंग स्टैन्ड आवंटित किया है जो की नियमो के विरुद्ध है उसकी वजह से व्यापारियों तथा ग्राहकों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.
ग्राहकों का सिविल लाइन्स में आना कम हो रहा है क्यूकि की कोई भी सामान लेने के लिए उससे बार बार पार्किंग शुल्क देना होता है तथा ठेकेदार द्वारा वाहनों के अतिरिक्त फुटपाथ ठेला दुकानदारों से रु० 100 /- से रु० 300 /- तक की वसूली जबरन की जा रही है, कोरोना की वजह से व्यापारियों को पहले ही काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है आप से निवेदन है की कोरोना तथा व्यापार के हालत को देखते हुए अभी इस पार्किंग के टेंडर को रद्द कराया जाये.
सिविल लाइन्स स्थित तंदूर होटल में ज्ञापन लेने के उपरांत शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने व्यापारियों के सामने ही नगर आयुक्त रवि रंजन से फ़ोन पर बात कर के इस मामले की पूरी जानकारी मांगी है और व्यापारियों को अस्वासन दिया है की किसी भी तरह से सिविल लाइन्स के व्यापारियों को किसी समस्याओ का सामना नहीं करना पड़ेगा इसके लिए उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन जी से बात कर के व्यापारियों से सम्बंधित समस्याओ का समाधान किया जायेगा ।
इस कार्यक्रम के दौरान सिविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अमित सिंह, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी एवं सचिव मंजीत भारतीय, नेशनल हॉकर फेडरेसन महासचिव रविशंकर द्रिवेदी, सिविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष जे एस विर्धि, आशुतोष सिंह, विशाल कनौजिया, राजन चतुर्वेदी, आशुतोष सिंह, नीलेश केसरवानी, रोहित बत्रा, वित्त सलाहकार पवन जायसवाल, राजू जायसवाल मरकरी, मोनू सिंधी, अजय सिंह, रजत चड्डा संगठन मंत्री पंकज जायसवाल, अरविन्द यादव, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी, विशाल भाटिया मौजुद रहे।