धुमन गंज में ब्यूटीशियन से गैंग रेप के मामले में पीड़िता पर लगातार आरोपी समझौते का दबाव बना रहे है। गैंग रेप पीड़िता का आरोप है कि जब से आरोपीयो को पुलिस ने जेल भेजा है तब से उस पर केस वापस लेने का दबाब बनाया जा रहा है ।
पीड़ित लड़की का आरोप है कि शुक्रवार को कर्बला चौराहे के पास दो नकाब पहने हुए महिलाये गैंग रेप के आरोपी साबू और सुफियान का नाम रेप केस से हटाने को कहने लगी पीड़िता के मुताबिक इस दौरान दोनों महिलाओं के साथ एक आदमी भी था जिसने केस न वापस लेने पर जान से मरवाने की धमकी भी दी।
पीड़िता की तहरीर पर खुल्दाबाद पुलिस ने मुन्नी और अरबिया सहित एक अज्ञात के खिलाफ धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद खुल्दाबाद पुलिस ने धमकी देने वाली महिलाओं की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी लेकिन आरोपी महिलाएं अब तक फरार है।
गौरतलब है धुमन गंज पुलिस ने ब्यूटीशियन से गैंग रेप के मामले 4 आरोपीयो को जेल भेजा था तब से आरोपी पक्ष के लोग पीड़िता पर गवाही बदलने और केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे।