कजाकिस्तान में लैंडिंग के दौरान हादसा, आग के गोले में बदला विमान, 4 की मौत.

Share this news

कजाकिस्तान में आज एक भीषण हादसा हुआ. यहां एक सैन्य विमान An-26 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कजाकिस्तान के आपात मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी नूर-सुल्तान से उड़ान भरने वाला एन-26 सैन्य विमान अलमाटी में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है.

मध्य एशियाई देश कजाकिस्तान के आपात मंत्रालय ने बताया कि सैन्य विमान एन-26 ने कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान से उड़ान भरी थी. ये विमान अलमाटी में उतरने वाला था. वहां इस विमान की लैंडिंग हो रही थी, उसी समय ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की जान जाने की सूचना है.
कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर अलमाटी में ये हादसा शनिवार को हुआ. विमान में छह लोग सवार थे. विमान दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग के गोले में बदल गया. सूचना मिलते ही बचावकर्मी मौके की ओर दौड़ पड़े. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये विमान राजधानी नूर-सुल्तान से अलमाटी जा रहा था. रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने बताया कि विमान कजाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!