दिल्ली में दिनदहाड़े एक निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, राजधानी के बुद्ध विहार इलाके में एक 26 साल की महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है. महिला की महज आठ महीने पहले शादी हुई थी. महिला के पति हरीश पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस का कहना है कि हरीश महिला पर शक करता था.
आज दोपहर करीब डेढ़ बजे महिला पर 25 बार चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. हरीश एक मैरिज ब्यूरो में काम करता था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को रोहिणी जिले में रहने वाले ये पति-पत्नी किसी काम से बाजार निकले थे. लेकिन एकाएक पति ने बीच सड़क पर पत्नी को चाकू से गोदना शुरू कर दिया.
पत्नी के दम तोड़ने के बाद भी चाकू से वार करता रहा पति
इतना ही नहीं, पत्नी के दम तोड़ने के बाद भी पति उसे काफी देर तक चाकू मारता रहा. ये पूरी घटना राजधानी में दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई लेकिन, किसी ने भी हत्यारे पति को रोकने की कोशिश नहीं की. इस दौरान वहां काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. लेकिन, किसी ने भी हत्यारे पति को रोकने की कोशिश नहीं की.
घटना पर मौजूद लोग बनाते रहे वीडियो
वहां मौजूद लोग मोबाइल से घटना का वीडियो बनाते रहे. डीसीपी रोहिणी के मुताबिक महिला की पहचान नीलू जबकि पति की पहचान हरीश के रूप में हुई है. दोनों मूल रूप से गुजरात के रहने वाले है लेकिन पिछले कुछ समय से राजधानी दिल्ली के बुद्ध विहार फेज-1 इलाके में रहते थे. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि पति हरीश अपनी पत्नी पर शक करता था. इसे शक था कि इसकी पत्नी नीलू का किसी और के साथ अवैध संबंध हैं, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था.
(भाषा इनपुट से)