दिल्ली पुलिस ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को नोटिस जारी कर ये पूछा है कि उसनें अपने प्लेटफॉर्म पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वाले कॉन्टेंट सर्कुलेट किए जाने के ख़िलाफ़ क्या कदम उठाए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि ये नोटिस ट्विटर को मंगलवार को भेजा गया था. उन्होंने बताया कि ट्विटर को ऐसे कॉन्टेंट सर्कुलेट करने वाले यजूर एकाउंट्स के ब्यौरे देने के लिए भी कहा गया है.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की एक शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के ख़िलाफ़ अपने प्लेटफॉर्म पर कथित तौर से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वाले कॉन्टेंट को जगह देने के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में इंडियन पीनल कोड और पोक्सो ऐक्ट के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एनसीपीसीआर ने 29 मई को दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (साइबर सेल) अन्येश रॉय को चिट्ठी लिखकर ये पूछा था कि ट्विटर के ख़िलाफ़ कदम क्यों नहीं उठाया गया है.
इस चिट्ठी में एनसीपीसीआर ने दिल्ली पुलिस के पास ये शिकायत दर्ज कराई थी कि ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर बाल यौन शोषण से जुड़ी सामाग्री आसानी से उपलब्ध है.
(भाषा bbc इनपुट से)