माफिया और बाहुबली नेता अतीक अहमद और उसके बेटे अली के खिलाफ प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाने में एक और मुकदमा दर्ज.
प्रापर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू ने दर्ज कराई अतीक अहमद और उसके बेटे अली सहित 9 लोगो पर FIR .
आरोप है कि फन गाँव के पास जीशान अपनी ज़मीन पर गया था तभी कार पर सवार लोग आकर अतीक और अली का नाम लेकर धमकाने लगे और जान से मारने की धमकी दी। जीशान की तहरीर पर पुलिस ने अतीक अहमद उसके बेटे अली, अतीक के गुर्गे असाद, lआरिफ,फैसल,इमरान,गुड्डु, गोलू,मैसर,और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ,धारा-307,504,506,427,149,147,और 120 B के तहत मुकदमा दर्ज किया।
गौरतलब है की इससे पहले भी ज़ीशान ने अतीक और उसके बेटे सहित 11 लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया था इसी मुकदमे में फरार चल रहे अतीक के बेटे ने दो दिन पहले कोर्ट में सरेंडर किया था