उत्तर प्रदेश में टैक्स को लेकर योगी आदित्यनाथ की घोषणा

Share this news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने न तो वैट बढ़ाया है और न ही राज्य में कोई नया कर लगाया है.

लखनऊ: शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भी वैट नहीं बढ़ाया जाएगा. साथ ही कहा कि आज पेट्रोल और डीजल पर सबसे कम वैट दर उत्तर प्रदेश में है.

2022-23 के लिए योगी सरकार का लक्ष्य जीएसटी और वैट के रूप में 1.50 लाख करोड़ जमा करने का है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अगले छह महीने में जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों की संख्या को बढ़ाकर 4 लाख करने का निर्देश भी दिया है.

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 में राज्य का कुल राजस्व संग्रह ₹58,700 करोड़ था जो 2021-22 में बढ़कर करीब 1 लाख करोड़ रुपये हो हो गया है.

इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही का टारगेट 31,786 करोड़ रुपये था जिसे पार करते हुए 32,386 करोड़ रुपये प्राप्त किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!