इस बार अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में 38% कटौती की गई है. इस साल अल्पसंख्यक मंत्रालय का बजट 3097 करोड़ रुपये कर दिया गया है. 2022-23 में इस मंत्रालय का बजट 5020 करोड़ रुपये था.
संसद में कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. सत्ता पक्ष ने इसकी तारीफ की तो विपक्ष ने इसकी आलोचना की. सरकार ने बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं की, लेकिन अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के बजट पर बड़ी कैंची चला दी. हालांकि, इसके पीछे एक कारण यह भी हो सकता है कि अल्पसंख्यक मंत्रालय पिछली बजट का लगभग आधा पैसा नहीं खर्च कर पाया.
इस बार अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में 38% कटौती की गई है. इस साल अल्पसंख्यक मंत्रालय का बजट 3097 करोड़ रुपये कर दिया गया है. 2022-23 में इस मंत्रालय का बजट 5020 करोड़ रुपये था. कई स्कॉलरशिप स्कीमों को पैसा नहीं दिया गया. उस्ताद स्कीम का बजट भी 47 करोड़ से घटाकर 10 लाख कर दिया गया है. प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप का पैसा भी घटाया गया है. UPSC, SSC की तैयारी कर रहे छात्रों की स्कॉलरशिप बंद कर दी गई है. मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन भी तकरीबन बन्द होने की कगार पर है.