शंकरगढ़ ब्लाक की महिला शिक्षिका रुबीना अख्तर को बीएसए द्वारा सम्मानित किया गया
प्रयागराज: शिक्षक दिवस के मौके पर अच्छे कार्य करते हुए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान मैं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद के कई शिक्षकों को सम्मान किया गया. इसी क्रम में विकासखंड शंकरगढ़ प्रयागराज प्राथमिक विद्यालय जमुहारा भांट की प्रधान अध्यापिका श्रीमती रुबीना अख्तर को निपुण भारत कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत अपने ब्लॉक के सर्वश्रेष्ठ स्कूल को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली रुबीना अख्तर को सम्मानित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा जनपद के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को कहा अपने-अपने विद्यालयों को अच्छे कार्य योगदान करें जिससे बच्चे अच्छे से शिक्षित हो सके.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रुबीना अख्तर की तारीफ की और इन्होंने कहा ब्लॉक में सर्वश्रेष्ठ स्कूल को निपुण भारत कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत अपने ब्लॉक के सर्वश्रेष्ठ स्कूल को बनाने रुबीना अख्तर ने अपने कठिन परीक्षण करके बनाया है और अपने विद्यालय के बच्चों को पठन-पाठन कर अच्छे गुणवत्ता कर के इन्होंने बच्चों तक पहुंचा है। हमें आशा करते हैं कि आगे भी इसी तरीके से निरंतर जारी रहेगा।