ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर में लगाये गए CCTV का मिला पुलिस को फायदा।
3 शातिर लूटेरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चोरी के मोबाइल और बाईक बरामद।
प्रयागराज पुलिस के ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर में लगाये गए CCTV से पुलिस को पहली कामयाबी मिली है दारा गंज पुलिस और SOG की संयुक्त कार्यवाही में 3 शातिर लुटेरे पकड़े गए,पुलिस ने चोरी के 10 महंगे मोबाइल और एक बाईक भी बरामद की है।
प्रयागराज पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर के चप्पे चप्पे पर CCTV कैंमरा लगवाया है दारा गंज थानांतर्गत अलोपी बाग पुलिस चौकी पर लगे CCTV कैंमरे में कुछ लूटेरो की वीडियो कैद हो गई थी ,दारा गंज पुलिस और SOG व सर्विलांस की टीम ने जांच की तो पता चला की शाहजहाँपुर निवासी राहुल यादव का स्मार्ट फोन इन्ही लूटेरो ने अलोपी बाग चुंगी के पास से लूटा था देर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की तीनों लुटेरे परेड ग्राउंड में कोई वारदात की योजना बना रहे है दारा गंज पुलिस और SOG और सर्विलांस की टीम ने तुरंत ही घेरा बन्दी करके तीन लूटेरो को धर दबोचा ।
पकड़े गए साहिल हाशमी,रोहित बहल,प्रिंस शुक्ला से पूछ ताछ की गई तो इन लोगो ने लूट की वारदात कुबूल की और लूटे गए 10 ऐंड्रॉयड मोबाइल बरामद कराया पकड़े गए लोगो के पास से एक बाईक भी बरामद हुई है। पकड़े गये तीनो आरोपी चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देकर अपना खर्च पूरा करते थे पूछ ताछ में पुलिस को इन लोगो द्वारा कई अन्य सुराग भी मिले है जिसकी पुलिस जांच की जा रही है।
प्रयागराज में ऑपरेशन त्रिनेत्र का सबसे ज़्यादा फायदा इस तरह की घटना को रोकने का मिलेगा और CCTV की नज़र में आने के कारण वारदात में भी कमी आएगी। प्रयागराज पुलिस ने शहर के कोने कोने में अब तक 6 हज़ार CCTV कैमरे लगवाए है और CCTV लगवाने और दुकानों के बाहर लगे CCTV का आआई पी ऐड्रेस लेने की प्रक्रिया अभी चल रही है.