ऑपरेशन क्लीन की जद में आया ज़ी न्यूज़ का फ़र्ज़ी पत्रकार।फ़र्ज़ी पत्रकार पर सिविल लाइन्स थाने में दर्ज हुआ दो मुकदमा।

Share this news

ऑपरेशन क्लीन की जद में आया ज़ी न्यूज़ का फ़र्ज़ी पत्रकार।
फ़र्ज़ी पत्रकार पर सिविल लाइन्स थाने में दर्ज हुआ दो मुकदमा।

प्रयागराज पुलिस ने ऑपरेशन जिराफ़ के तहत जहाँ गली के गुंडों और हिस्ट्रीशीटरो पर नकेल कसी वही प्रयाग राज पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन को भी शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन क्लीन की जद में सबसे पहले पुलिस के हत्थे नकली पत्रकार चढ़ा और उसके खिलाफ गंभीर धराओ में सिविल लाइन्स थाने में दो मुकदमे दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

दरलसल आज दोपहर को कौशाम्बी संदीपन घाट निवासी दानिश और उसकी करेली निवासी उसकी पत्नी काजल से विवाद पर महिला थाने में दोनों पक्षो के लोगो को बुलाया गया था दोनों पक्ष पंचायत कर रहे थे दोनों पक्षो में बात नही बनी तो दानिश वापस जाने लगा तभी करेली निवासी रज़ा हुसैन ने दानिश को धमकाया की मैं ज़ी न्यूज़ का क्राइम रिपोर्टर हूँ अगर तुमने बात नही मॉनी तो अंजाम बुरा होगा दानिश ने इसका विरोध किया तो फ़र्ज़ी पत्रकार रज़ा हुसैन ने उसको जमकर पीटा भीड़ इखट्टा हुई तो पुलिस भी आ गयी पुलिस ने रज़ा को हिरासत में ले लिया.

पहले तो रज़ा ने खुद को ज़ी मीडिया का पत्रकार बता कर पुलिस कर्मियों पर धौस जमाने की कोशिश की और अपना आई कार्ड दिखाया ,तभी महिला थाने की SO ने ज़ी न्यूज़ के प्रयागराज के रिपोटर मोहम्मद गुफरान से सम्पर्क करके उन्हें थाने बुलाया तो रज़ा की सारी पत्रकारिता निकल गयी पहले तो फ़र्ज़ी पत्रकार रज़ा ने कई नाम बताये पर वो असली कोई नाम नही बता सका , उसके बाद गुफरान ने उसका आई कार्ड चेक किया तो मामला पूरा खुल गया ,क्योंकि आई कार्ड पूरी तरह फ़र्ज़ी था और पता भी नकली था ।

इस मामले में पहले दानिश की तहरीर पर धारा 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ,उसके बाद ज़ी मीडिया के प्रयागराज के पत्रकार मोहम्मद गुफरान की तहरीर पर धारा 323,504,और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस अब अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए कल इस नकली पत्रकार को जेल भेजेगी.

पुलिस की इस कार्यवाही से उन तमाम मुहल्लों में नकली पत्रकारों की सास अटकेगी जो अलग अलग सोशल मीडिया के प्लेट फार्म का इस्तेमाल करते हुए ID और आई कार्ड लेकर तमाम लोगो पर रौब जमाते है और गलत कृत्यों में शामिल रहते है।

फ़र्ज़ी पत्रकार पर पुलिस की इस कार्यवाही से कई पत्रकार संगठनों ने खुशी जाहिर की है। तमाम पत्रकारों ने पुलिस अफसरों से इसी तरह आगे भी कार्यवाही जारी रखने की अपील कर रहे है ताकि समाज ने इस तरह के कृत्यों को रोका जा सके.

Translate »
error: Content is protected !!