डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के स्थायी अधिवक्ता बने संजय कुमार तिवारी
इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संजय कुमार तिवारी को डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लिमिटेड का स्थाई अधिवक्ता नियुक्त किया गया है।
अब वो इलाहाबाद हाई कोर्ट और जिला अदालतों में कंपनी की पैरवी करेंगे। ये कंपनी दिल्ली मुंबई और कोलकाता को जोड़ने वाले फ्रेट कॉरिडोर का संचालन करती है।
ये कॉरिडोर मालगाड़ी के लिए बनाया गया है।
संजय कुमार तिवारी इसके पहले भी रेलवे के अधिवक्ता रह चुके हैं। वो पिछले 20 साल से इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं।