महाकुंभ: एनडीआरएफ बचाव कार्मिकों की सर्तकता ने बचाई युवक की जान

Share this news

06 फरवरी, प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में आयोजित महाकुंभ मेले में प्रतिदिन देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर अपने सभी मनोरथ पूर्ण कर रहे है । इस भव्य और दिव्य आयोजन में आए हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हेतु एनडीआरएफ की टीमें श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा निर्देश में पूरी सजगता और निष्ठा से लगीं हुई है। एनडीआरएफ टीमों की तत्परता और दृढ़ता की वजह से अभी तक हजारों श्रद्धालुओं के अमूल्य जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी है।
ऐसा की वाकया आज पुनः हुआ जब गदा माधव घाट पर एक 22 वर्षीय श्रद्धालु गंगा में स्नान करते हुए गहरे जल में चला गया तथा तेज बहाव से अनियंत्रित होकर डूबने लगा। घाट पर अपनी ड्यूटी में सतर्क एनडीआरएफ बचाव कार्मिकों ने उस पीड़ित के संकटग्रस्त जीवन को देखते हुए और अपने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए अविलंब गहरे और तेज बहाव वाले जल में छलांग लगा कर उस डूबते हुए नवयुवक के पास पहुंचे और उस पीड़ित को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना से पीड़ित व्यक्ति बुरी तरह घबराया हुआ था जिसे एनडीआरएफ के मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दे कर राहत प्रदान किया गया।
इस प्रकार एनडीआरएफ के बचाव कार्मिको द्वारा अद्भुत साहस और निः स्वार्थ मानव सेवा भावना से मेले क्षेत्र में आए हुए सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जा रही है तथा उन्हें यह विश्वास भी दिलाया जा रहा है कि परिस्थिति कैसी भी है एनडीआरएफ अपने मूल सिद्धांत ‘आपदा,सेवा, सदैव , सर्वत्र’ पर कायम रहेगी।

Translate »
error: Content is protected !!