प्रयागराज: माननीय महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने प्रयागराज बड़े हनुमान जी के दर्शन किया व 11 किलो प्रसाद चढ़ाया ।
बजरंगी से कामना किया कि जन्मदिन के पुनीत दिन पर महापौर जी के जीवन में वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ सदैव हर पथ पर गतिमान रखे । महापौर जी के जीवन में आने वाला प्रत्येक नया दिन जीवन अनेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए।
तत्पश्चात मंदिर परिसर क्षेत्र के बाहर गरीबो व असहायों को फल , लड्डू एवं केक वितरण किया तथा लगभग 100 गरीब असहाय लोगो मे कंबल वितरण भी किया ।
इसके बाद लेप्रोसी चौराहे पर स्थित मजार एवं द लेप्रोसी मिशन नैनी कुष्ठ अस्पताल में कुष्ठ रोगियों के बीच कुष्ठ रोगियों से केक कटवाकर मनाया गया एवं उपस्थित रोगियों को समर्थकों में कंबल एवं फल वितरण किया।
इस आयोजन में मुख्य रूप से युवा नेता गौरव मिश्रा, विवेक साहू, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, क्षेत्रीय सदस्य युवा मोर्चा हर्ष केसरी, ऋषभ श्रीवास्तव, प्रबंधक सुभाष मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश सविता भारती, पार्षद नीलम यादव, जोनल अधिकारी एस. पी. सिंह, आयुष द्विवेदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नैनी दिलीप केसरवानी, कुनाल सागर, कुलदीप तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, रजत जायसवाल, अभिषेक पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।