प्रयागराज: होटल यश पदम में महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशी से अपेक्षाओं को लेकर बैठक हुई। बैठक में महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी ने कहा की महापौर प्रत्याशी से उम्मीद है कि प्रयागराज का विकास पर्यटन के क्षेत्र आगामी कुंभ में प्रयागराज को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के स्तर पर विकसित किया जाए एवं स्थाई रूप से संगम क्षेत्र एक्स में कॉरिडोर का निर्माण और अयोध्या एवं हरिद्वार के तर्ज पर संगम पर सौंदरीकरण, जल परिवहन एवं नौका विहार का विकास, कम्पनी बाग में शहीद चंद्रशेखर आजाद के स्मारक का सौंदारीकरण प्रयागराज में रिंग रोड का निर्माण मेट्रो रेल और चौक और कटरा जैसे अधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में रोपवे का निर्माण को अपने कार्यकाल में पूरा करने संकल्प लें। जिलाध्यक्ष श्री अनिल दुबे ने कहा की इस समय केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और यदि स्थानीय निकाय में भी सरकार भाजपा की बनेगी तो ये ट्रिपल इंजन की सरकार होने से प्रयागराज का विकास होगा साथ ही पुराने शहर को सिविल लाइंस एरिया से जोड़ने के लिए एक पुल का निर्माण भी होना चाहिए जिससे ट्रेफिक की समस्या जो की आने वाले समय में एक विकराल रूप ले सकती है पुल बनने से ये समस्या का समाधान हो सकता है महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने कहा की शहर में नाइट मार्केट और फूड मार्केट के विकास के लिए भी कुछ प्रयास करना चाहिए इसके लिए भी जगह जगह मार्केट बननी चाहिए। सभी उपस्थित व्यापारियों ने एकमत होके कहा की हम सब ऐसे ही प्रत्याशी को समर्थन देंगे
बैठक में प्रमुख रूप से महामंत्री संदीप अग्रवाल अभिषेक केसरवानी पियूष पांडे युवा अध्यक्ष आयुष गुप्ता ओकाशा मोहमद अयूब अभिषेक सिंह विकास वैश्य रजनीश कुमार पंकज साहू विनय जायसवाल पुरशेंद्र आदि उपस्थित रहे ।