पूरे देश मे साइबर चोरो और तकनीक से अपराध करने क़ी घटनाये लगातार बढ़ रही हैं इसके प्रति लोगो क़ो जागरूक करने के मकसद से ट्रिपल आई टी प्रयागराज ने एक सेमिनार आयोजित किया इस सेमिनार मे बरेली ज़ोन के ADG रमित शर्मा भी ऑन लाइन शामिल हुए, इस मौके पर रमित शर्मा ने साइबर अपराध के बदलते तरीको क़ो बारीकी से समझाया और लोगो क़ो डिवीटल अरेस्ट जैसे फ़र्ज़ी अपराध के बारे मे जानकारी देकर उन्हें पुलिस से कैसे शिकायत करनी चाहिए इस बारे मे विस्तार से जानकरी दी,IPS रमित शर्मा भी आईआईटियन हैं लिहाज़ा उन्होंने साइबर चोरो से निपटने के लिए पुलिस क्या क्या कर सकती हैं और लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं इस बारे मे भी बताया, सेमीनार मे उन्होंने UP पुलिस क़ी साइबर यूनिट और साइबर थानो मे टीम कैसे काम करती हैं और विदेश मे बैठे साइबर ठगों का पता कैसे लगाती हैं इसकी बारिकिया भी समझाई