प्रयागराज:अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद स्वामी अविमुकतेशवरा नन्द के विवाद मे खुल कर मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के समर्थन मे आ गया हैं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविन्द्र पूरी नें कहा की माघ मेले मे शाही स्नान नही होता इसलिए स्वामी अविमुकतेशवरा नन्द क़ो ये नही करना चाहिए था अगर फिर भी विवाद हुआ तो उसकी शिकायत हम लोगो से और मुख्य मंत्री से करनी चाहिए थी,सीधा मुख्य मंत्री क़ो गाली नही देना चाहिए वो भी हमारे लिए संत हैं स्वामी रविंद्रपुरी ने बताया कि हमने भी मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर पूरे घटना की जानकारी दी है और साधु और बटुकों को पीटने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.
विश्व हिन्दू परिषद के संत सम्मेलन मे संतो नें एक स्वर मे मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के कार्यों की तारीफ की और साथ ही सनातन धर्म की रक्षा मे हर कदम उठाने क़ो भी कहा, सम्मेलन मे लव जिहाद, धर्मान्तरण, बंगलादेश मे हिन्दुओ की हत्या पर भी चर्चा हुई.
उधर स्वामी अविमुकतेशवरा नन्द महाराज रोज़ की तरह अपने शिविर के बाहर पालकी पर ही बैठे, उन्होंने प्रशासन क़ो कंटेंप्ट का नोटिस भेजा हैं और 24 घंटे मे अपनी नोटिस रद्द करने की मांग की हैं स्वामी अवि अविमुक्तेश्वरा नन्द नें चेतावनी भी दी की अगर उनको भेजी नोटिस रद्द नही हुई तो वो कानूनी कार्यवाही करेंगे, इस मौके पर उन्होंने अपने मुद्दे पर राजनीती होने की बात का भी खंडन किया उन्होंने कहा की राजनेताओं क़ो इस मुद्दे मे दम दिख रहा हैं इसलिए वो सपोर्ट कर रहें हैं और मेरा मामला भी सत्य हैं जिसे इंकार भी नही किया जा सकता.