प्रयागराज महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले के आरोपी स्वामी आनंद गिरी की जमानत का मामला
इलाहाबाद हाईकोर्ट आनंद गिरी की जमानत याचिका की खारिज़।
23 सितंबर 2021 से जेल में बंद है स्वामी आनंद गिरी,
आनंद गिरी पर महंत नरेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
आनंद गिरी के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में दाखिल की है चार्जशीट।
20 सितंबर 2021 को मठ बाघंबरी गद्दी के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था नरेंद्र गिरी का शव।