प्रयागराज: जिले में 68 फ़ीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने मताधिकार का किया प्रयोग.
कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में बनाए गए 36 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग,मतदान को लेकर शिक्षक मतदाताओं में दिखा उत्साह।
मतदान संपन्न होने के बाद बैलट बॉक्स को कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया,सुरक्षा के बीच कल मतपेटियों को झांसी भेजा जाएगा।
इलाहाबाद झांसी सीट पर कुल 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बैलट बॉक्स में कैद हो गया है,2 फरवरी को झांसी में मतगणना के बाद घोषित होंगे नतीजे।
मुख्य मुकाबला बीजेपी के बाबूलाल तिवारी, सपा के एसपी पटेल और निवर्तमान एमएलसी सुरेश त्रिपाठी के बीच है,हालांकि त्रिकोणीय मुकाबले के बावजूद निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव के रुख को बदल सकते हैं।