जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई 15 जून को

Share this news

जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई 15 जून को

जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पंकज कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती अनीता सचान के द्वारा दिनांक 15.06.2022 को प्रातः 11ः00 बजे मिशन-शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस के मीटिंग हाल में किया गया है।

शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिलाये जाने, योजनाओं से संबंधित साहित्य उपलबध कराये जाने के साथ ही पात्रों का सुसंगत योजनाओं यथासम्भव पंजीकरण भी कराया जाये।

उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के सम्बंध में प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता शिविर एवं महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!