विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्लड फॉर ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Share this news

विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्लड फॉर ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

संस्था के अध्यक्ष संजीव चावला जी ने बताया कि गर्मी के समय लोग रक्तदान करने से कतराते हैं।
जिससे ब्लड बैंक की स्थिति बेहद नाजुक हो जाती है ऐसे में संस्था की ओर से यह छोटी सी पहल है ताकि जरूरतमंदों की समय पर मदद की जा सके ।
संस्था के अध्यक्ष संजीव चावला जी ने बताया कि वह रक्तदान महादान होने के साथ-साथ साक्षात जीवन दान भी है ।
मैं स्वयं 53 वर्ष की उम्र में 65 बार रक्तदान कर चुका हूं।

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष इस दिन में रक्तदान शिविर आयोजित करता हूं ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए और अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य में हिस्सा लें ।

उन्होंने कहा रक्तदान से किसी की जान बच सकती है इसलिए सभी को नियमित रूप से रक्तदान जरुर करना चाहिए।

संस्था के संस्थापक संजीव चावला ने बताया कि आज इस संस्था को स्थापित हुए 10 वर्ष से अधिक हो चुके हैं लेकिन संस्था के सदस्य पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं ।

संस्था के पास समय लगभग 500 से अधिक सक्रिय सदस्य हैं, जबकि इसके अतिरिक्त भी सैकड़ो लोग रिश्तेदार, शुभ चिंतक & दोस्त हैं
जो कि समय-समय पर नियमित रक्तदान करते रहते हैं।

संजीव चावला जी ने बताया कि हमारी संस्था निरंतर 24 घंटे हर जरूरत के समय आगे खड़ी रहती है , ताकि किसी की जान बचाई जा सके।

उन्होंने बताया कि लोगों में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां हैं जैसे कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर हो जाता है या शरीर में रक्त नहीं बनता।

इस पर संजीव चावला जी ने बताया कि यह पूरी तरह भ्रांति, गलत है ।
एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में 5 से 6 लीटर ब्लड रहता है जबकि रक्तदान में केवल 350 मिली लीटर रक्त लिया जाता है, शरीर इस सड़क की पूर्ति में 24 से 48 घंटे में कर देता है ।
इसलिए लोगों को इस भ्रम से बाहर आना चाहिए । उन्होंने आगे कहा डायबिटीज से ग्रसित व्यक्ति भी कुछ शर्तों के तहत रक्तदान कर सकते हैं।

अगर किसी का ब्लड शुगर लेवल 300 से कम है और वह इंसुलिन नहीं ले रहा है तो वह रक्तदान करने के लिए पात्र है।
इस भीषण गर्मी में भी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आए हुए लोगों ने ब्लड फॉर ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन टीम की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन की मांग की ।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य जांच, रक्त समूह की पहचान और आवश्यक परामर्श की व्यवस्था स्थापित की गई थी। पूरे आयोजन को सुनियोजित ढंग से संपन्न किया गया।

रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और अल्पाहार देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान शिविर में कुल 27 लोगों ने रक्तदान किया

शिविर को सफल बनाने में संस्था के निम्नलिखित साथियों का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
हसन महमूद उस्मानी, मनोज मिश्रा ,राहुल देव निषाद , साहिल अरोरा( पार्षद, मीरापुर ) अंकुश ग्रोवर, राजुल शर्मा ( पत्रकार) मंजू यादव (जिला अध्यक्ष, प्रयागराज) , Adv. विकास पांडे , अभिषेक सूद, रवि शर्मा, विशाल अरोरा, एडवोकेट अंकुर टण्डन, उज्जवल टंडन इत्यादि।

Translate »
error: Content is protected !!