बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का मुंबई में निधन हो गया है. वह काफी लंबे समय से बीमार थीं. इसकी जानकारी खुद अक्षय ने ट्वीट करके दी. उन्होंने लिखा कि वह मेरी सबकुछ थी. आज मैं बहुत दर्द में हूं. आज सुबह उनका निधन हो गया. वह इस दुनिया को छोड़कर अब पापा के पास चली गई हैं. मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं. ओम शांति. बता दें कि अक्षय कुमार मां की तबीयत खराब होने की वजह से कुछ दिन पहले ही लंदन से शूटिंग छोड़कर वापस मुंबई लौट आए थे. वह आईसीयू में भर्ती थीं. अक्षय ने परिवार में चल रहे इस मुश्किल वक्त को लेकर भी बात की थी. उन्होंने लिखा था कि उनके परिवार को दुआओं की जरूरत है.