प्रयागराज:माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार और करीबी अवैध प्लाटिंग के धंधे मे अपनी पैठ जमा चुके हैं विकास प्राधिकरण चुन चुन पर बुलडोज़र Action कर रहा लेकिन ज़मीन पर अवैध प्लाटिंग थम ही नही रही.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण क़ी टीम नें एयरपोर्ट इलाके के भिटी उपरहार मे 15 बीघा ज़मीन पर बुलडोज़र चला कर अवैध प्लाटिंग की बाउंड्री ध्वस्त की इस जगह पर कामरन,मक़सूद के साथ अतीक अहमद के साढ़ू इमरान ज़यी और उनके भाई जीशान उर्फ़ जानू नें भी पार्टनरशिप में प्लाटिंग की थी.
PDA नें अवैध प्लाटिंग करने वाले इन लोगो के खिलाफ एयर पोर्ट थानें मे मुकदमा भी दर्ज कराया हैं, अतीक के रिश्तेदार इमरान जानू सहित तमाम लोगो की अवैध प्लाटिंग का पता PDA की टीम लगा रही हैं, PDA के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना हैं क़ी बिना ले आउट पास कराये जो भी प्लाटिंग की जा रही वो पूरी तरह अवैध हैं लोग जागरूक होकर प्लाट खरीदे नही तो उनका ही नुकसान होगा.