प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी ने लंबी माथापच्ची के बाद अपनी सिटिंग मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी का टिकट काट दिया। प्रयागराज नगर निगम से महापौर का टिकट भाजपा के महानगर अध्यक्ष उमेशचंद्र गणेश केसरवानी को दे दिया है।इस बात की घोषणा रविवार को देर शाम की गई।
नगर निगम से मेयर पद के लिए आधा दर्जन से अधिक नाम भेजे गए थे। इसमें कई चेहरे शामिल थे, लेकिन संगठन में गणेश केसरवानी के अनुभवों को देखते हुए उनके नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई। नगर निगम की सिटिंग मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी का टिकट काटकर गणेश को देने से नंदी समर्थकों में खासी मायूसी है। अभिलाषा गुप्ता नंदी, सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी हैं और काफी समय से राजनीति में सक्रिय रही हैं।
सोमवार को दिन में बहुजन समाज पार्टी की तरफ से भी प्रत्याशियों की घोषणा की गई। प्रदेश इकाई की तरफ से घोषित सूची में नगर निगम प्रयागराज में मेयर पद के लिए सईद अहमद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।वहीं सपा ने अजय श्रीवास्तव पर दांव लगाया है।