प्रयागराज के करेली मे आयुष्मान हॉस्पिटल संचालक सहित 6 पर जालसाजी सहित कई गंभीर धाराओं मे दर्ज हुआ मुकदमा.

Share this news

प्रयागराज:मुकदमा दर्ज कराने वाले करेली के GTB नगर के रहने वाले मोहम्मद अनवर साजिद हाश्मी एक प्राइवेट बैंक मे मैनेजर हैं उनका आरोप हैं क़ी इलाके के एक परिचित नें उनको आयुष्मान हॉस्पिटल संचालक मोहम्मद अमीर और नबील कादरी से मिलवाया उन लोगो नें अस्पताल के उपकरण खरीदने के लिए 15 लाख रूपये लिखा पढ़ी के साथ लिया और इकरार नामे के मुताबिक ये रकम उसे 25 लाख रूपये 5 किस्तों मे लौटानीं थी ,पीड़ित क़ो 5 लाख क़ी एक किस्त तो मिली लेकिन बाकी पैसा देने मे ये लोग मना करने लगे पीड़ित क़ी तहरीर के मुताबिक ज़ब वो हॉस्पिटल पैसा माँगने गया तो उसे धमकी दीं गई, फिर मोहम्मद अमीर वा आशिफ नें करेली के मक्का मस्जिद के पास एक मकान दिखाया और खसरे का कागज़त दिखा कर बताया क़ी ये मकान 28 लाख का हैं जो अमीर के नाम हैं इसको बेचना चाहते हैं फिर पीड़ित उनके झांसे मे आ गया और अपने मित्र के साथ ऐग्रीमेंट के तहत लाखों रूपये अमीर के खाते मे ट्रांसफर कर दिया काफ़ी दिन के बाद भी ज़ब रजिस्ट्री नही क़ी गई तो पीड़ित अमीर के घर पहुंचा और उसकी माँ बुशरा क़ो मकान के कागज़त दिखाए तो उन्होंने साफ कहा क़ी ये मकान अमीर के नाम पर नही मेरे नाम पर हैं जिसकी उन्होंने रजिस्ट्री भी दिखाई, तब पीड़ित नें अपने वकील से कागज़तो क़ी जांच कराई तब पूरे फ़र्ज़ीवाडे का खुलासा हुआ पीड़ित नें ज़ब अमीर क़ी माँ बुसरा से पैसा वापस माँगा तो उसने यही मकान क़ो 40 लांख मे बेचने और रजिस्ट्री करने का वादा किया और अपने बैंक अकाउंट मे 15 लांख क़ी रकम भी ट्रांसफर करा ली, उसके बाद ज़ब पीड़ित नें रजिस्ट्री करने क़ो कहा तो बुशरा नें उसे घर बुलाया और घर पर उसके साथ लोगो नें पैसा भूल जाने और जान से मारने क़ी धमकी दीं,

पीड़ित अनवर हाश्मी इस तरह से बाऱी बारी तीन बार ठगा गया , उन्होंने अपना पैसा वापस लेने क़ी काफी कोशिश क़ी सफलता नही मिली तब अनवर नें पुलिस के बड़े अफसरों से न्याय क़ी गुहार लगाई, पीड़ित क़ी तहरीर पर करेली थाने मे आशिफ, अमीर,नबील कादरी,लारेब, बुशरा खातून, तुबा आशिफ पर धोखा धडी, जालसज़ी, जान से मारने क़ी धमकी सहित कई गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज हुआ हैं करेली थाने के प्रभारी आशीष सिंह का कहना हैं क़ी पैसो के लेन दें का मामला हैं विवेचना के बाद कार्यवाही क़ी जायेगी

Translate »
error: Content is protected !!